13/सितंबर/2022
राजनांदगांव। गत दिनों ग्राम पंचायत आसरा में गोबर घोटाले को लेकर स्थानीय ग्रामवासियों ने प्रेस क्लब राजनांदगांव में प्रेस कांफे्रस के माध्यम से पत्रकारों को उनके ग्राम पंचायत में हुए शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में हुए घोटाले का पर्दाफाश किया था। जिस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया कि 9 सितंबर 2022 को ग्राम पंचायत आसरा में जाकर राजेश कुमार शर्मा (सहायक संचालक उद्यानिकी राजनांदगांव ) सभी कार्यों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन बनाकर शाम 5.30 बजे जनपद पंचायत डोंगरगांव में उपस्थित होना था। लेकिन कलेक्टर के आदेश की अवहेलना व घोर लापरवाही बरतते हुए शर्मा ने अपने स्थान पर विभाग के मोहित साहू को निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए भेज दिया। मोहित साहू को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। निरीक्षण के लिए तो शर्मा सर को आना था मोहित कैसे आ गया लेकिन मोहित सर के द्वारा बताया गया कि शर्मा सर का तबियत खराब है। वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ग्रामीणों का कहना था जो निरीक्षण के लिए मोहित साहू उद्यानिकी विभाग जो आए हैं वह करीब 2 वर्ष पूर्व 40 किसानों से बागवानी संबंधित सामान वितरण करने पर प्रति किसान से 200 रूपये की वसूली की थी, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर साहब से की गई तब जाकर उन 40 किसानों का पैसा जो वापस हुआ। लेकिन मोहित साहू पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस निरीक्षक ने पूर्व में भ्रष्टाचार किया हो वह अधिकारी हमारे ग्राम पंचायत आसरा का क्या निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करेगा।
तत्काल ग्रामीण डोंगरगांव जाकर कलेक्टर महोदय को अवगत कराया और साथ ही हमेशा नशे में चूर रहने वाले पंचायत सचिव किशन लाल कोलियारा की भी शिकायत की गई। जिस समय गौठान का निरीक्षण कर रहे थे उस समय सचिव नशे में था। कलेक्टर महोदय ने इस विषय पर जांच के आदेश दिये हैं।

Facebook Conversations