शिविर के माध्यम से किया जाएगा लाभान्वित
गरियाबंद 11 जुलाई 2024/ जिले के विशेष पिछडी जनजाति कमार एवं भुंजिया जनजाति के कृषकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं आत्मनिर्भर बनाने तथा फसल सुरक्षा के उददेश्य से शासन द्वारा महत्वाकांक्षी योजना किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी लागू किया गया है। इस परिपेक्ष्य मे कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि, गरियाबंद चंदन कुमार रॉय के मार्गदर्शन मे विशेष पिछडी जनजाति कमार एवं भुंजिया जनजाति के कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड, बचत खाता एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत लाभान्वित किये जाने के लिये दिनांक 11 जुलाई  से 26 जुलाई तक किसान क्रेडिट कार्ड पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।  पखवाड़ा मे जिले के समस्त सहकारी समितियों/बैकों में शिविर का आयोजन कर समस्त मैदानी अमले जैसे कोटवार, पंचायत सचिव, कृषक मित्र, जनमन मितान, पशु सखी, कृषि सखी, पटवारी, ग्रा.कृ.वि.अधि. गा्र.उ.वि.अधि. सहायक विकास विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक, बैक फिल्ड आफिसर आदि की सक्रिय सहभागिता से विशेष पिछड़ी जनजाति कमार एवं भुंजिया वर्ग के समस्त पात्र हितग्राहियो को शत्-प्रतिशत बचत खाता, किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत लाभान्वित किया जावेगा। बचत खाता, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु कृषकगण को पखवाड़ा मे आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, बी-1, पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य लेकर आने कहा गया है।  कृषि विभाग जिले के समस्त विशेष पिछडी जनजाति कमार एवं भुंजिया जनजाति के कृषकों से अपील किया है कि उक्त पखवाड़ा मे उपस्थित होकर किसान क्रेडिट कार्ड, बचत खाता एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य लेवे।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations