27 नवम्बर 2022
राजनंदगांव : फरहद बैगाटोला स्थित खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के संचालक को प्रशासन ने शनिवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मंगलवार तक की मोहलत दी गई है। जांच में यहां पर्यावरण के अनुकूल निकासी नहीं पाई गई थी। एसडीएम अरुण वर्मा ने स्वयं जाकर शुक्रवार को मौके का जायजा लिया था। इसके बाद आगे की कार्यवाही की गई।
फरहद बैगाटोला स्थित फैक्ट्री की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक भेंट मुलाकात में पहुंच गई थी। यहां के किसानों की शिकायत है कि लंबे समय से खाद फैक्ट्री केमिकल्स से उनकी फसल खराब हो रही है। किसानों का आरोप है कि कि फैक्ट्री संचालक अनुबंधों का उल्लंघन कर रहे हैं। हालत यह है कि धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। एसडीएम वर्मा ने बताया कि संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Facebook Conversations