केजरीवाल के घर लंच पर पहुंचा सफाईकर्मी
त्वरित खबरे :

26 सितंबर 2022

दिल्ली : के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के एक सफाईकर्मी को अपने घर लंच पर बुलाया। सोमवार को जब यह शख्स अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचा तो राघव चड्ढा उसे एयरपोर्ट लेने पहुंचे थे। वहीं जब हर्ष, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचा तो उन्होंने उसे गले से लगा लिया। इस पल ने हर्ष को भावुक कर दिया।

CM केजरीवाल रविवार को अहमदाबाद में सफाई कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रहे थे, तब उन्होंने हर्ष को अपने घर खाने के लिए बुलाया था।

हर्ष ने केजरीवाल को दी अंबेडकर की फोटो
हर्ष और उसका परिवार जब सीएम हाउस पहुंचा तो केजरीवाल ने उसे गले लगा लिया। इस स्वागत-सत्कार को देखकर हर्ष इमोशनल हो गया। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने हर्ष और उसकी मां, बहन को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। हर्ष ने भी केजरीवाल को डॉ. अंबेडकर की फोटो दी।

पंजाब भवन में ठहरा हर्ष का परिवार

हर्ष सपरिवार सुबह 11 बजे की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट पर गुजरात के आप नेता गोपाल इटालिया के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा राघव चड्ढा भी मौजद थे। राघव चड्डा ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। हर्ष सोलंकी और उसके परिवार के ठहरने का इंतजाम दिल्ली के पंजाब भवन में किया गया है। हर्ष दिल्ली आने-जाने की व्यवस्था भी अरविंद केजरीवाल ने ही की है।

कुछ देर के लिए रुके थे केजरीवाल

अहमदाबाद में सीएम केजरीवाल को यह दौरा प्लान्ड नहीं था। वे टाउन हॉल में रुके और वहीं सफाईकर्मियों से बातचीत की। इसी दौरान हर्ष ने उनसे अपने घर खाना खाने का सवाल पूछा, जिस पर अरविंद ने कहा कि मैं आपके परिवार के लिए दिल्ली के टिकट भेजूंगा। पहले आप मेरे घर आएंगे, उसके बाद जब मैं अहमदाबाद आऊंगा तब आपके घर जरूर आऊंगा।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को गुजरात पुलिस ने सोमवार को अहमदाबाद में ऑटो में बैठने से रोक दिया। पुलिस ने सुरक्षा का हवाला दिया। इस दौरान, कुछ देर तक तीखी बहस भी हुई। नाराज केजरीवाल ने कहा कि आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं। मुझे नहीं चाहिए ये सुरक्षा। दरअसल, दिल्ली के सीएम अपने होटल से एक ऑटो वाले के ऑटो में बैठ कर उसके घर डिनर के लिए जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। 

केजरीवाल के होस्ट ऑटो ड्राइवर के घर से रिपोर्ट
जिस ऑटो ड्राइवर विक्रमभाई दंताणी के बुलावे पर केजरीवाल उनके घर डिनर करने पहुंचे थे। भास्कर ने उसी विक्रम के घर पहुंचकर उनकी जिंदगी देखी। एक कमरा-किचन के मकान में 6 लोगों का परिवार रहता है। विक्रम की पत्नी निशा बेन ने बताया- हम जो रोज खाते हैं, वहीं अरविंद केजरीवाल को खिलाया। 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations