जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, गाँव गॉव जाकर नुक्कड़ सभा ली
छुरिया। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी का कुमरदा मंडल के ग्राम अछोली, भंडारी भरदा, मुचेदंड, कंहारपुरी, तुमड़ीलेवा, पाण्डुका,लछमण भरदा, पदगुडा, करेठी, केरेगाँव, बिटाल, तेलगान, बागद्वार आदि ग्रामो मे पहुंच कर धुआँधार चुनाव प्रचार किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजनांदगाव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए लाया गया घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। घोषणा में दी गई किसी भी बातों पर कांग्रेस अमल नहीं कर सकती। देश में 55 से 60 वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस सत्ता से बाहर है। मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में भारत का समुचित विकास हुआ। समाज के अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस भयभीत हो गई है। कांग्रेस गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी एवं झूठे घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।
साहू ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे जनता के घर घर जाकर जनसंपर्क के माध्यम से कांग्रेसी सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार, अत्याचार और झूठे घोषणा पत्र की बातों से अवगत कराएं एवं देश में विकास के रथ को आगे बढ़ाने के लिए पुनः मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए राजनांदगाव लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में मतदान करें।जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा हिरेन्द्र साहू, भेष बाई साहू,नूनकरन भूआर्य ने भी कांग्रेस सरकार की नाकामी गिनाई सम्बोधित किया।
Facebook Conversations