मोहला :- कार्यालय रजिस्ट्रार भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून 2025 से आज तक जिले में 431.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार अंबागढ़ तहसील के अंतर्गत 255.4 मिलिमीटर, तहसील आंधी के अंतर्गत 445.0 मिली मीटर, तहसील औंधी के अंतर्गत 496.0 मिलिमीटर, तहसील मानपुर के अंतर्गत 449.5 मिलिमीटर और खड़गांव तहसील के अंतर्गत 510.0 मिलिमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार से जिलों की औसत वर्षा सभी तहसीलों में कुल मिलाकर 431.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है।
त्वरित खबरें :- नागेशवरी वर्मा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations