जिलाधीश ने ईवीएम, वीवीपैट, वेयर हाउस और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था देखी
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

बेमेतरा 04 अप्रैल 2024ः- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर संयुक्त कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम, वीवीपैट, वेयर हाउस के रखरखाव की सुरक्षा व्यवस्था देखी इस दौरान उन्होंने निर्वाचन सामग्री रखरखाव के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने वेयर हाउस स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रखरखाव, बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपीएटी मशीन, सीसीटीवी कैमरे, अग्नि से सुरक्षा सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने कलेक्टरेट परिसर का निरीक्षण किया और आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए वाहन पार्किंग और सुरक्षा हेतु सभी शासकीय कर्मचारी का पास बनाकर व्यवस्थित तरीके से पार्किंग करने और साफ सफाई के निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Image

YOUR REACTION?

Facebook Conversations