दुर्ग/केन्द्रीय सर्तकता आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के निर्देश के परिपालन में जिला न्यायालय दुर्ग में भी दिनांक 27 अक्टूबर, 2025, सोमवार को "सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी" थीम पर "सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत की गई।
सप्ताह के प्रथम दिवस पर जिला न्यायालय दुर्ग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र की सेवा में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यशैली की शपथ ली। शपथ के दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने शासकीय कर्तव्यों का पालन बिना किसी भय या पक्षपात के करेंगे तथा किसी भी प्रकार का रिश्वत न लेने तथा न देने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा न देने के प्रति कटिबद्ध रहेंगे।
किशोर न्याय (बालको की देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के अन्तर्गत किशोर न्याय बोर्ड जिला दुर्ग द्वारा प्रकरण में पारित अर्थदण्ड की राशि 17,500/- रूपये को बाल संम्प्रेक्षण गृह दुर्ग में निवासरत् बालको के सर्वागिण विकास जैसे- शिक्षा, खेल-कूद, स्वास्थ्य, सांस्कृति कार्यकम आदि प्रयोजन हेतु अधीक्षिक बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के संयुक्त खाता में जमा कराया गया है।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य केवल शपथ लेना नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्य और जीवन में नैतिक मूल्यों और जवाबदेही को अपनाना है, ताकि न्यायपालिका को और अधिक विश्वसनीय बनाया जा सके। यह जागरूकता सप्ताह 02 नवंबर, 2025 तक चलेगा, जिसके दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Facebook Conversations