गरियाबंद | अग्रणी बैंक गरियाबंद के तत्वाधान में गरियाबंद जिले में  वित्तीय समझदारी  समृद्ध नारी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 (आरबीआई) शिविर सुरभि संकुल संगठन ग्राम संकरा में किया गया। जिसमें महिलाओं समूहों को बचत बजट, विभिन्न सेवाओं, योजनाओं, सामान्य बैंकिंग, एटीएम का इस्तेमाल, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, जनधन, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, सचेत पोर्टल, विविधीकरण, डिजिटल धोखाधड़ी एवम बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 14448 आरबीआई लोकपाल के बारे में बताया गया। ’साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड पंकज सोनटके ,अग्रणी बैंक प्रबंधक मो. मोफिज, कार्यपालन अधिकारी आदिवासी स्वरोजगार अंत्योदय स्वरोजगार सुश्री रश्मि गुप्ता, शाखा प्रबंधक छ. ग़ .राज्य ग्रामीण बैंक गरियाबंद  दीपक टांडेकर शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक पाण्डुका देवकुमार वर्मा, एफएलसी प्रेमलाल साहू ,क्षेत्रीय समन्वयक सुश्री झरना साहू एवं महिला समूह उपस्थित थे।
 
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग
             
            
           
 
                                           
                    
                    






 
            
            
             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations