गोल्ड-सिल्वर अपडेट : इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, सोना 1,234 और चांदी 3,246 रुपए सस्ती हुई
त्वरित खबरे

नई दिल्ली 11 मिनट पहले

Image

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 9 मई को सोना 51,699 रुपए पर था जो अब 14 मई को 50,465 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,234 रुपए कम हुई है।


कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2450,465
2350,263
2246,226
1837,849

चांदी भी 59 हजार पर आई
IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 62,352 रुपए पर थी जो अब 59,106 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3,246 रुपए कम हुई है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

इस साल 55,000 के पार जा सकता है सोना
वित्त सलाहकार फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक बढ़ती महंगाई के चलते आने वाले दिनों में सोने में फिर तेजी देखने को मिल सकती है। इसके चलते अगले 12 महीनों तक सोना कॉमेक्स पर 2050 डॉलर प्रति आउंस, यानी 55320 रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में ट्रेड कर सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक सोने में तेजी का रुख बरकरार रहने की उम्मीद है। इस साल यह 55,000 रुपए का आंकड़ा पार कर सकता है। इस लिहाज से भी सोने में निवेश का यह अच्छा समय है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations