ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एटीएम कैश फिलिंग एजेंसी के सिक्योरिटी गार्ड को आचार संहिता में शस्त्र प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने उसे राइफल समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल, डबका निवासी धर्मेंद्र राणा एटीएम मशीन में कैश भरने वाली एजेंसी में सुरक्षाकर्मी का काम करता है। धर्मेंद्र ने इस नौकरी का हवाला देकर आचार संहिता में लाइसेंस राइफल जमा करने से छूट हासिल की है। लेकिन वह इसका फायदा उठा रहा था। वह बंदूक लेकर बिजौली गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंच गया।
इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस शादी समारोह में पहुंची और बंदूक सहित धर्मेंद्र को धर दबोचा। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लोकसेवक के आदेश का उल्लंघन करने का केस दर्ज कर बंदूक जब्त कर ली है।
Facebook Conversations