एग्जाम सेंटर पर लड़कियों के कपड़े कैंची से काटे : नंगे पैर लगानी पड़ी दौड़
त्वरित खबरे

राजस्थान में 4 हजार 588 पदों के लिए प्रदेश के 470 परीक्षा केंद्र पर दूसरी पारी की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। इस दौरान नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए है। साथ ही युवतियों के गहने उतरवाए गए। अभ्यर्थियों को चप्पल तक नहीं पहनने दी गई। गर्मी से तपती जमीन पर अभ्यर्थी नंगे पैर दौड़ लगाते रहे। साथ ही दौसा में एक सेंटर पर छात्राओं को अंदर नहीं घुसने दिया तो रोने लगीं। वे देर से सेंटर पहुंची थीं।


दौसा में परीक्षा की पहली पारी में सुबह 9:00 बजे परीक्षा शुरू की गई। 8:00 से 8:30 तक का समय परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को दिया गया था। तय वक्त के बाद जो भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। दौसा में दो महिला अभ्यर्थी देरी से पहुंची। उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। वे आंसू बहाती रही, रोती रही, चिल्लाती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं मिला।

लड़कियों के कपड़ों पर चली पुलिस की कैंची

पेपर देने के लिए कई महिलाएं और लड़कियां पहुंची। नकल न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया। गहनता से चेकिंग की गई। इस दौरान कई लड़कियां पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर पेपर देने के लिए पहुंची। लड़कियों के कपड़ों पर महिला पुलिसकर्मियों ने कैंची से कपड़ों के आस्तीन ही काट डाली। हाथ में बंधा कलावा उतरवा लिया गया। पायल भी नहीं पहनने दी गई।

बता दें कि भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक चार दिन दो परियों में प्रदेश के 32 जिलों में आयोजित होगी। जिसके लिए 18 लाख 86 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में आज दो परियों में चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। इस दौरान पहली पारी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को नंगे पैर प्रवेश दिया गया। जबकि प्रदेश में नकल रोकने के लिए जहां परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए है। साथ ही युवतियों के गहने उतरवाए गए। वहीं, भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए ATS और SOG की टीम भी निगरानी रखेगी।

Image

रोज 30 मिनट पहले बंद होगी एंट्री

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की महानिदेशक बिनीता ठाकुर ने बताया कि 4 दिन तक दो पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रोज पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होगी। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाया। उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की नकल संबंधी सामग्री पाए जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Image

बाड़मेर में एग्जाम सेंटर के बाहर युवती के कान के आभूषण खोलते परिवार के सदस्य।

थम्ब इंप्रेशन में हो सकती है परेशानी

अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में थम्ब इंप्रेशन से ही प्रवेश मिलेगा। अभ्यर्थी हाथ पर मेहंदी, स्याही या फिर किसी प्रकार का रंग नहीं लगाएं। ताकि थम्ब इंप्रेशन में परेशानी न हो। अभ्यर्थियों के दोनों अंगूठों का इंप्रेशन लिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपना फोटो पहचान पत्र भी केन्द्र पर ले जाना होगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को मेटल का सामान साथ लाने या पहनकर नहीं जाने दिया जाएगा।

Image

पहली बार नकल रोकने के लिए लगे जैमर

नकल और फर्जी अभ्यर्थियों की एंट्री रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। ताकि पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद नहीं करना पड़ेगा। वहीं, परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। छात्रों के साथ ही परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी और टीचर अपना मोबाइल साथ में नहीं रख पाएंगे।


रोडवेज बसों में फ्री सफर

अभ्यर्थी ​​​​​​ प्रदेशभर में बसों में फ्री में सफर कर सकते हैं। इसके तहत अभ्यर्थी आज (12 मई ) से 17 मई तक रोडवेज बसों में फ्री में एडमिट कार्ड दिखा कर सफर करेंगे। प्रदेशभर में यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की बसों में उपलब्ध होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ रोडवेज प्रशाशन ने 52 बस डिपो पर 3200 बसों के संचालन की व्यवस्था की है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536
  • कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32
  • कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154
  • कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी-23

YOUR REACTION?

Facebook Conversations