दो युवकों ने लगाई फांसी : एक ने होटल के वॉशरूम में तो दूसरे ने किराए के मकान में दे दी जान,
त्वरित खबरे

रायपुर 13 मई 2022

 शहर में गुरुवार को दो अलग-अलग इलाकों में युवकों ने खुदकुशी कर ली। दोनों ही मामलों में पुलिस को ये पता नहीं चल सका है कि आखिर दोनों ने ये कदम क्यों उठाया। पहला मामला रायपुर के स्टेशन रोड इलाके का है। यहां होटल के कमरे से एक युवक की लाश मिली है। दूसरा मामला डूंडा का है। किराए के मकान में युवक ने खुदकुशी कर ली।

Image

स्टेशन रोड इलाके में एक होटल में आए युवक ने जान दे दी। ये युवक कवर्धा से आया था। रायपुर में परीक्षा के सिलसिले में स्टेशन के पास ही कमरा लेकर रुका था। युवक का नाम झाम पटेल बताया गया है। गुरुवार को सुबह से ही युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो होटल के स्टाफ को शक हुआ। इसके बाद गंज थाने में खबर दी गई। होटल के स्टाफ के साथ पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला। अंदर टॉयलेट में युवक शव गमझे से लटका मिला। युवक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल रायपुर में ही इसका शव पोस्ट मार्टम के लिए रखा गया है। बताय जा रहा है घरेलू तनाव की वजह से युवक ने ये कदम उठाया। इसे लेकर घर वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

दूसरे मामले में डूंडा के रहने वाले 22 साल के सचिन कालेट ने जान दे दी। किराए के मकान में सचिन ने फांसी लगा ली थी। आस-पास के लोगों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस की टीम ने युवक को फंदे से उतारकर इसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने इसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक के परिजन ओडिशा के रहने वाले हैं। यहां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने की वजह से सचिन अकेला ही रहता था। अब घर वालों को रायपुर बुलवाया गया है। सचिन के कमरे की तलाशी नहीं ली है, शुक्रवार को इसकी जांच की जाएगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations