दीपावली के बाद मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस, कार्यक्रम में शामिल होंगे जगदीश धनकड़, एक से एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा राज्योत्सव...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ होंगे। समापन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मौजूद रहने के आसार हैं। बता दें कि दीवाली की वजह से राज्योत्सव 4 नवंबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगा।उद्घाटन समारोह के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और मुंबई के कलाकारों का भी कार्यक्रम होगा। 5 तारीख को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और गीत-संगीत के कार्यक्रम होंगे।समापन मौके पर राज्य अलंकरण सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ सकते हैं। तीनों दिन छत्तीसगढ़ के कलाकारों के अलावा मुंबई के कलाकारों के कार्यक्रम होंगे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations