दुर्ग। 20 नवंबर 2022
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने निगम प्रशासन द्वारा शनिवार को चंडी मंदिर चौक क्षेत्र तक सड़क किनारे काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की गई।इस दौरान कब्जाधारियों को चेतावनी के साथ समझाइस दी गई। चंडी चौक क्षेत्र के आस पास सड़क घेरकर व सड़क किनारे लोग चाय ठेला,खोमचा,पान ठेला आदि दुकान लगाकर कारोबार कर रहे हैं। इसकी वजह से आवागमन में आम नागरिकों को दिक्कत हो रही है साथ ही साथ यातायात भी बाधित हो रहा है।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर निगम के राजस्व विभाग अमला एवं अतिक्रमण तोडू दस्ता ने उक्त मार्ग पर काबिज 10 से 15 अतिक्रणकारियों को हटाया और दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सामान जब्ती कार्रवाही की चेतावनी दी गई। अल सुबह मॉनिटरिंग के दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दिए निर्देश,कहा अतिक्रमण हटवाकर फ़ोटो पोस्ट करें व्हाट्सअप पर कार्रवाई के दौरान निगम के सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, अतिक्रमण अधिकारी व उड़नदस्ता प्रभारी शिव शर्मा,सहायक उप राजस्व निरीक्षक चंदन मँहरे, निशांत यादव सहित अन्य मौजूद रहें।

Facebook Conversations