छात्र-छात्राओं ने सड़क पर किया चक्काजाम, मनाने पहुंचे एसडीएम :
त्वरित खबरे :

21 नवम्बर 2022

मोहला. मानपुर ब्लॉक के स्कूलों से अन्य ब्लॉकों में स्थानांतरित शिक्षकों को वापस मानपुर ब्लॉक में पदस्थ करने की मांग को लेकर स्कूली बच्चे हड़ताल पर बैठ गए हैं. बस स्टैंड में चक्काजाम कर तीन घंटे से हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे सड़क पर हड़ताल में बैठे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही मानपुर एसडीएम आदित्य योगी औंधी पहुंचे और हड़ताली स्कूली बच्चों से मुलाकात की.

एसडीएम ने हड़ताल खत्म कराने की कोशिश की पर बच्चे नहीं माने. बच्चों की हड़ताल जारी है. वहीं स्कूल परिसर में एसडीएम व पालकों की बैठक हो रही है. पालक औंधी हायर सेकेंडरी स्कूल में रिक्त पदों पर तत्काल शिक्षक नियुक्त करने की मांग पर अड़े हैं.

एसडीएम के वाहन के सामने हड़ताली स्कूली बच्चे धरने पर बैठ गए हैं और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे. एसडीएम अमित योगी लंबे समय से हड़ताल खत्म कराने जुटे है. औंधी में स्कूली बच्चों, ग्रामीणों व प्रशासनिक अमले के बीच भारी गहमागहमी का माहौल है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations