छ0ग0 गोवा शराब का नकली स्टीकर(लेबल) मुंबई से प्रिन्ट कर छ0ग0 भेजने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

डोंगरगढ़ :  दिनांक- 29.03.2025 को थाना डोंगरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब 432 पेटी कीमती 27,32670/-रू को एवं घटना स्थल से खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बण्डल एवं अन्य सामाग्री को जप्त करने में डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के पता तलाश हेतु एक विशेष टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया जिस पर घटित विशेष टीम द्वारा श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुये मामला में अब तक फार्म हाउस मालिक सहित कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी जा चुकी है।मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चन्दन ममतानी कोे छ0ग0 गोवा शराब के स्टीकर उपलब्ध कराने वाले आरोपी गणेश भोजने के पता तलाश हेतु एक विशेष टीम मुम्बई रवाना किया गया जहां विशेष टीम द्वारा छ0ग0 गोवा शराब के स्टीकर उपलब्ध कराने वाले 03 आरोपी को पकड़े। चन्दन ममतानी छत्तीसगढ़ गोवा का नकली स्टीकर बनवाने हेतु गणेश भोजने के पास एक छ0ग0 शराब के गोवा का खाली शीशी लेबल लगा हुआ भेजा था। जिसके आधार पर आरोपी गणेश भोजने नकली स्टीकर तैयार कराने हेतु रोहिदास सातरडेकर एवं सुरज कदम मुम्बई निवासी से संपर्क किया जिस पर आरोपी रोहिदास सातरडेकर एवं सुरज कदम मुम्बई निवासी ने गणेश भोजने को छ0ग0 गोवा शराब का स्टीकर (लेबल) प्रिन्ट कर दिये थे जिसे गणेश भोजने नागपुर निवासी चन्दन ममतानी को दिया था। छ0ग0 गोवा शराब के नकली स्टीकर उपलब्ध कराने वाले तीनों आरोपीगण को दिनांक- 16.04.2025 को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय पेश किया गया है।  

गिरफ्तारी आरोपीः- 

01. गणेश नारायण भोजने पिता नारायण भोजने जाति कुनबी मराठा, उम्र- 45 साल साकिन एक्वेरा सदन रूम न0- 309, तिसरा माला, सारसोले नवी मुम्बई महा0 

02. रोहिदास सतारडेकर पिता हरिशचन्द्र गोपाल सातरडेकर उम्र- 65 साल साकिन ए-3, खन्ना कम्पाउण्ड, विट्ठलवाली वेस्ट मारूति मंदिर के पास मुम्बर महा0

03. सुरज कदम पिता सुदाम कदम उम्र- 35 साल साकिन भाण्डुप वेस्ट, विपेज रोड शास्त्री नगर अंजनी स्टेट चाल नम्बर 12 रूम न0- 9 षिव मंदिर के पास मुम्बई महा0

YOUR REACTION?

Facebook Conversations