CG News : युवती के घर Love Proposal लेकर पहुंचा प्रेमी, युवती ने ठुकराया तो…
त्वरित खबरे

 कवर्धा  16 मई 2022

शायद इस प्रेमी को ये नहीं पता था कि प्यार किया नहीं जाता, प्यार तो बस हो जाता है… लेकिन फिर भी एकतरफा प्यार करने वाला प्रेमी Love Proposal लेकर युवती के घर जा पहुंचा.

 लेकिन युवती ने उक्त युवक के Love Proposal को ठुकरा दिया… बस फिर क्या था, युवक ने ब्लेड से अपने कलाई की नस काट ली और घायल युवक को डॉयल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरी घटना कवर्धा के बाजार चारभाठा चौकी क्षेत्र के ग्राम धमकी की है.

ये इस Love Proposal की पूरी कहानी…

घायल युवक रूपेश ससोदिया गांव की एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. रविवार को वह अपने प्यार का इजहार करने के लिए उसके घर तक पहुंच गया. उसने युवती को आवाज लगाई, तो परिवार के लोग बाहर आ गया. इजहार करने पर इनकार हो गया, जिससे युवक काफी क्षुब्ध हुआ. जेब से ब्लेड निकाली और युवती व उसके परिवार वालों के सामने ही अपनी कलाई की नस काट ली. खून बहने के कारण युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. इससे परिवार डर गया. तुरंत डॉयल 112 को कॉल कर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक अस्पताल पहुंचाया.

 इस पूरी घटना के बाद परिवार काफी दहशत में है. वहीं घायल युवक का इलाज जारी है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations