बुचीभरदा में न्योता भोज का भी आयोजन...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगांव।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुचीभरदा एवं शासकीय प्राथमिक शाला बुचीभरदा के विद्यार्थियों को दिनांक 24/08/2024 शनिवार को उत्तम कुमार कलिहारी अध्यक्ष प्राथमिक शाला,चुनू राम साहू उपाध्यक्ष माध्यमिक शाला बुचीभरदा एवं मिलन सिंह साहू गणमान्य नागरिक तीनों महानुभावों द्वारा संयुक्त रूप से न्योता भोज कराया गया। जिसमें*करी लाड़ू और मुर्रा लाड़ू*परोसा गया। जिससे बच्चे नया भोज्य पदार्थ पा कर बहुत खुश हुआ। इस आयोजन में माध्यमिक शाला बुचीभरदा के अध्यक्ष अनुरुद्ध कौशिक, शिक्षक गण-चान्ता राम साहू प्र पा, विनोद कुमार चंद्राकर शिक्षक,रितु राज चतुर्वेदी शिक्षक माध्यमिक शाला बुचीभरदा।राकेश कुमार सोनी प्र पा,लेमत भुआर्य सहा शिक्षक प्राथमिक शाला बुचीभरदा। रसोइया किरण साहू, गायत्री यादव, अंजनी बाई निषाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला मंडलोई, लीला मंडलोई सहायिका, लीलाधर साहू, उमेश्वर निषाद स्वीपर इस आयोजन में शामिल रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations