बसंतपुर तालाब का होगा सौदर्यीकरणए महापौर ने किया भूमिपूजन
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 14 सितम्बर 2022।

 नगर विकास की कडी में नगर निगम द्वारा निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवनए उद्यानए मुक्तिधाम उन्नयनए तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के करकमलांे से वार्ड में विकास कार्य के तहत बसंतपुर वार्ड नंण् 46 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत लगभग 26ण्50 लाख रूपये की लागत से बसंतपुर तालाब सौदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष व वार्ड नंण् 46 के पार्षद हरिनारायण पप्पू धकेताए महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्व मधुकर वंजारीएसतीश मसीहए संतोष पिल्लेए राजेश गुप्ता चम्पूए पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड के सर्व संजय साहूए राहूल मेश्रामए दीपक सिन्हाए राजकुमार सिन्हाए अजय मेश्रामए श्रीमती ललिता बंजारे व श्रीमती अलसी बाई द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने वार्ड मेे आयोजित कार्यक्रम में तालाब सौदर्यीकरण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय  भूपेश बघेल जी द्वारा पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य के लिये राशि उपलब्ध कराये हैए इसी कडी में राजनांदगांव शहर में भी मूलभूत सुविधा रोडए नाली सहित सौदर्यीकरण के तहत उद्यान निर्माणए तालाब सौदर्यीकरणए सामुदायिक भवनए मुक्तिधाम उन्नयन कार्य के लिये राशि उपलब्ध कराये हैए जिससे वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे हैए इसी कडी में आज बसंतपुर तालाब सौदर्यीकरण कराने भूमिजून किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तालाब सौदर्यीकरण के तहत पचरीए पाथवे व विद्युत व्यवस्था किया जावेगाए उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंता  दिलीप मरकाम सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations