आयुक्त ने अफसरों के साथ शहर में विकास व निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण:
त्वरित खबरे :

दुर्ग/23/ अगस्त2022

 नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण करने पहुचे, भ्रमण के दौरान उन्होंने व्यस्त मार्ग पटेल चौक,पोटिया चौक,मिनी माता चौक,गंजपारा चौक सिविल लाइन गौरवपथ मार्ग सहित उन्होंने शहर के स्ट्रीट लाईट व्यवस्था संबंधी कार्या का निरीक्षण करते हुए आयुक्त प्रकाश सर्वे ने जेआरडी स्कूल एवं दीपक नगर आत्मानंद इग्लिस स्कूल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे,उन्होंने अधिकारियों को कार्यो को जल्द पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवक्ता लाएंगे  साथ ही समय सीमा में कार्य को पूरा करेंगे।उसके बाद निरीक्षण करते हुए 24 एमएलडी व 42 एमएलडी में फिल्टरेशन प्रक्रिया देखने पहुचे पानी की शुद्धता की प्रक्रिया को देखी,बारिश के दौरान  फिल्टर प्लांट में पानी की शुद्धता की जानकारी ली।आयुक्त ने फिल्टर मीडिया में शुद्धिकरण की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए बरसात के दिनों में भी शुद्ध पानी प्रदाय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने फिल्टर प्लांट जनित बीमारी न हो। उन्होंने फिल्टर प्लान्ट के सभी शुद्धीकरण संसाधनों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए हैं।शहर क्षेत्र में बरसात के दिनों में भी शुद्ध पेयजल प्रदाय करने का काम निगम द्वारा किया जा रहा है, बरसात को देखते हुए निगम के जल कार्य विभाग के अधिकारी शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के लिए डटे हुए हैं।आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम के प्रस्तावित व पूर्ण हो चुके विभिन्न विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियो को दिए,उन्होंने कहा कि इसमे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट को देखा जाएगा।इस दौरान निर्माण कार्य मे खामिया मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावानी व अन्य मौजूद  रहे .

YOUR REACTION?

Facebook Conversations