आरोपी रजनु कवंर के द्वारा प्रार्थीया के घर घुसकर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

पीडिता को मानसीक रूप से कमजोर समझकर दिया घटना को अंजाम...

राजनांदगांव : पीड़िता ने थाना डोंगरगढ उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी रजनु कंवर पिता स्व0 दउवा राम कंवर उम्र 50 साल  दिनांक-06.08.2025 को 11-12 बजे पीडिता जो मानसीक रूप से कमजोर है जिसे रजनु कंवर द्वारा घर के अंदर घुसकर एव दरवाजा को अंदर से बंद कर पिडिता से साथ बलात्कार किया है के रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक- 391/2025 धारा- 64(2) , 331(5) बीएनएस  पंजीबद्ध आरोपी को तत्काल गिरफ्त मे लेकर  ज्युडिसीयल रिमार्ड पर भेजा गया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations