आईटीबीपी के जवानों ने एग्रीकल्चर सीड्स का किया वितरण
त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग टेमन बोरकर,छुरिया
जवानों ने झाडीखैरी के ग्रामीणों को किया बीज वितरण

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ने बीज का किया वितरण

छुरिया - सेनानी श्री श्रीपाल 38 वी वाहिनी, के मार्गदर्शन व दिशानिर्देश में ITBP जोब कैंप के द्वारा ग्राम झाड़ीखेड़ी मे ग्रामीणों को बारह प्रकार के एग्रीकल्चर बीजों का आज वितरण किया गया। इस मौके पर सेनानी श्री श्रीपाल, इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह , डेल्टा कंपनी जोब के जवान, जोब पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश देवांगन , ग्राम पंचायत सरपंच हेमसिंह निर्मलकर व ग्राम के गणमान्य नागरिक, महिलाएं, पुरुष, बच्चे बड़ी संख्या मै उपस्थित रहे। आईटीबीपी के द्वारा वितरण किए गए बीजाें की ग्रामीणों ने जमकर तारीफ की। सेनानी श्री श्रीपाल ने ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे अवगत करवाया। सुरक्षा बलों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों मे खुशी का माहौल रहा। इस दौरान 123 परिवारों को लाभ पहुंचाया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations