आगामी कट ऑफ़ डेट दिनांक 01 अप्रैल 2024 की स्थिति में 18 साल की उम्र पूरा कर रहे लोगों का भी नाम जुड़ेगा मतदाता सूची में
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

     सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि दिनांक 01 अप्रैल 2024 की कट ऑफ डेट की स्थिति में जिस व्यक्ति का उम्र 18 साल पूरा हो रहा है. ऐसे सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ें. उनका प्री एप्लीकेशन ठस्व् ंचच के माध्यम से आगामी एक सप्ताह में भरकर पूर्ण करें. ऐसे व्यक्ति स्वयं भी टवजमत भ्मसचसपदम ंचच, छंजपवदंस टवजमत ैमतअपबम च्वतजंस आदि के माध्यम से स्वयं आवेदन कर सकते हैं. जिससे आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान से वंचित न हो।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations