195kmph की रफ्तार से हवा, आंध्रप्रदेश में बहता दिखा सोने का रथ; आखिर साइक्लोन वाले इलाके में भी कैसे रहते हैं लोग?
त्वरित ख़बरें/

असानी साइक्लोन की वजह से आंध्र प्रदेश के काकुलम में एक सोने का रथ बहता हुआ दिखाई दिया। अधिकारियों का कहना है कि ये किसी दूसरे देश से बह कर आया है। देश के तटीय इलाकों में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। आलम ये है कि कई इलाकों में 10 मिनट तक तो करीब 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। दरअसल, पिछले 20 साल में देश ही नहीं दुनिया भर में आने वाले साइक्लोन की संख्या और तीव्रता दोनों में इजाफा हुआ है।

ऐसे में सवाल है कि इन इलाकों में रहने वाले लोगों की स्थिति क्या होती होगी? ये कैसे रहते हैं? किस तरह से यहां के लोग अपना घर बनाते हैं? पूरा प्रोसेस क्या होता है? सब कुछ जानने के लिए ऊपर जाकर पूरा वीडियो एक्सक्लूसिव देखें

YOUR REACTION?

Facebook Conversations