वार्षिकोत्सव में बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे : कुलबीर

त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग मुज्जम्मिल खान ब्यूरो चीफ राजनादगांव

राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम धामनसरा में संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव ग्राम मलपुरी के प्राथमिक शाला प्रांगण में मनाया गया। जिसमें धामनसरा संकुल में आने वाले स्कूलों के बच्चों द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य, जसगीत के माध्यम से समारोह में रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों की जमकर प्रशंसा की।

मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर वार्षिकोत्सव समारोह की शुरूआत की। मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हमारे आने वाली पीढ़ी को प्रदेश की संस्कृति व धरोहर को बताने की जरूरत है। आयोजन के माध्यम से शिक्षकों को पहले बधाई देता हूं क्योंकि गुरू बिना ज्ञान आपके माध्यम से ही ये छोटे-छोटे बच्चें हमारी संस्कृतिक, परंपरा व धर्म का सम्मान करना सीखते है। इससे हमारे घर की नींव मजबूत होते और इससे समाज व देश मजबूत होते। वहीं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति के साथ-साथ गांव वालों को बधाई देता हूं कि इस तरह के आयोजन से हमें एक-दूसरे से मेल-मिलाप बढ़ता है और गांव में एकता बनी रहती है।  

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए मुख्य अतिथि श्री छाबड़ा द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने गांव के वरिष्ठ वृद्ध चिंताराम साहू, ग्राम पंटेल नंदूराम पटेल व लतखोर मंडावी को शॉल श्रीफल से सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन बच्चों ने शानदार मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति जिसमें प्रमुख रूप से काजल, जागृति, मानसी, शशिकला सोनम, हीना, भूमि, हीना एवं आशिका, राशि, सोनम, आकांक्षा, तान्या, तनूजा, पायल, लक्ष्मी, ईश्वर, पल्लवी, प्रेरणा, हीना, हर्ष, पायल, भूमिका, दीपेन्द्र, रागनी, नेहा, सीमा, दिव्या, हेमा, चंचल, पूजा, आशीष सोनकर, यशवंत मंडावी ने दी।

इस दौरान वार्षिकोत्सव में जनपद सदस्य पितांबर कतलाम, प्रधान पाठक एचके टंडन, संकुल समन्वयक प्रकाश देशमुख, प्राचार्य अजय मसीह, रमेश्वर कतलाम, चींताराम साहू, नंदूराम पटेल, यशवंत मंडावी, मुकेश साहू, नारायण मंडावी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष केदार सिंह मंडावी, उपाध्यक्ष श्रीमती झमिता साहू, सदस्य पुनीत कतलाम, संजय चंद्राकर, भूपेन्द्र साहू, अमित कतलाम, धर्मेन्द्र मंडावी, कैलाश साहू, संतोषी मंडावी, रेखा साहू, त्रिलोचन साहू, सोनम साहू, मिंटू ठाकुर, पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पीतांबर सिंह कतलाम, कुंदन लाल चंद्राकर, ईश्वरी लाल नेताम, हीरूराम यादव, जागेश्वर प्रसाद, श्रीमती अनिता साहू, टेमेश्वरी साहू व कुमकुम साहू सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें उपस्थित रहे।

------------------