छुरिया भारतीय जनता पार्टी मंडल के कल्लू बंजारी टीपानगढ़ शक्ति केंद्र बैठक संपन्न

त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग मुज्जम्मिल खान ब्यूरो चीफ राजनादगांव

खुज्जी विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के एम.डी ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा एवं जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) भाजयुमो ने ली बैठक।

पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो जगजीत सिंह भाटिया ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा 24 दिसंबर से पार्टी के द्वारा शक्ति केंद्रो में प्रवासी कार्यक्रम चलाया जाने वाला है,उसके विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की कार्य जानकारी दी एम.डी  ठाकुर ने मोर आवास एवं मोर अधिकार के बारे में बताया की केंद्र सरकार के द्वारा जो राशि दी जाती है वो केंद्र सरकार राज्य सरकार को भेजती है लेकिन राज्य सरकार गरीब हितैसी नई होने के कारण अपनी राशि नहीं देती इस कारण प्रधानमंत्री योजना का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा था जब हमारी पार्टी के द्वारा मोर आवास मोर अधिकार चलाया गया जिससे घबराकर यह सरकार आवास की सूची जारी कर रही है जो एक मात्र सूची है आने वाले 2023 के चुनाव में हमे पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है जिसके लिए हम सभी तैयार रहना है। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता भुनेश्वर साहू,समस्त बुथ अध्यक्ष बाल किशन,सुखराम,रेखलाल,जीत राम, आसकुमार,अशोक, सांवत राम,सुरेश,डेवसिंग,खेमचंद,लालसाय,राजाराम,संतराम,कल्लू बंजारी टीपानगढ़ शक्ति केंद्र समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।