राजनांदगांव। ग्राम पंचायत आरला के आश्रित ग्राम बुची भरदा में साहू समुदायिक भवन के भूमि पूजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में भूमि पूजन हुआ। डॉ. रमन सिंह ने कुदाली चलाकर विधिवत पूजा अर्चना कर साहू सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। पंडित वेद प्रकाश दुबे ने विधिवत मंत्र उच्चारण करते हुए पूजा अर्चना संपन्न कराई और ग्रामीणों की मांग पर डॉ रमन सिंह ने अतिरिक्त कमरा निर्माण का घोषणा किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए 15 वर्षों तक मैंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में काम किया है और आज भी प्रत्येक वर्ग समाज के लिए काम कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि कृषि क्षेत्र में ग्राम बुची भरदा में खरखरा नदी में रपता निर्माण होने से इस क्षेत्र के किसान दोनो फसल की पैदावारी ले रहे हैं और किसान खुश और समृद्ध है इसके लिए सभी किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस दौरान अशोक देवांगन, लीलाधर साहू, श्रीमती मधु सुकृत साहू ,रोहित चंद्राकर, मनोज साहू ,कृष्णा तिवारी ,खेम दास साहू (सरपंच), देव कुमारी साहू ,पुष्पा गायकवाड ,राहुल साहू, परदेसी राम साहू आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।