छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी स्व. रमेश लाल साहू के दशगात्र में हुए शामिल

त्वरित ख़बरें/ अहंकार से कोसों दूर थे स्व. साहू : मनाजीत

राजनांदगांव। शासकीय प्राथमिक शाला आरला(सुरगी) में प्रधान पाठक पद में पदस्थ रहे सुरगी निवासी स्व. रमेश लाल साहू के दशगात्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी शिक्षक संगठन और कला, साहित्य से जुड़े लोगों ने दिवंगत शिक्षक मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मानस मर्मज्ञ हरभजन सिंह भाटिया ने कहा कि स्व.साहू जी अपनी व्यवहार कुशलता के चलते लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए थे। जसगीतकार,लोक गायक मनाजीत मटियारा ने कहा कि वे अहंकार से कोसों दूर थे।

साहित्यकार और छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला संयोजक ओमप्रकाश साहू अंकुर ने कहा कि वे अपनी शिक्षकीय दायित्व के बखूबी निर्वहन के साथ ही अपनी सहजता के कारण छात्रों के साथ ही गांववासियों और क्षेत्र में अपनी एक अलग छाप छोड़े हुए थे। फेडरेशन से जुड़े राकेश कुमार सोनी प्रधान पाठक राकेश कुमार सोनी ने कहा है कि हमने अपना एक बेहतरीन साथी के साथ ही एक सरल,सहज इन्सान को खो दिए हैं। उनकी स्मृति में आरला की मानस मंडली का रामायण कार्यक्रम रखा गया जिसमें व्याख्याकार हरभजन सिंह भाटिया ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र जी की महिमा के बखान के साथ ही जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला. इस दौरान मानस मर्मज्ञ हरभजन सिंह भाटिया, जसगीतकार मनाजीत मटियारा, डालू प्रसाद दुबे, रोशन लाल साहू ब्लाक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, मिलन कुमार साहू प्रदेश संयुक्त सचिव, ओमप्रकाश साहू अंकुर जिला संयोजक,खिलावन ठाकुर जिला संगठन मंत्री, सुरगी के संकुल समन्वयक मिर्जा बेग, पंच राम साहू, जशवन्त कुमार चतुर्वेदी,रेख राम साहू,मनहरण लाल साहू, गोपाल राम साहू,अलख राम साहू, रामेश्वर सिंह साहू, थीरन लाल साहू,दिनेश्वर प्रसाद साहू, दीपक कुमार साहू,चान्ता राम साहू,बसंत कुमार साहू, देवव्रत साहू, शत्रुघ्न साहू, जनक राम साहू प्रीत लाल साहू, श्रीमती स्वर्णा श्रीवास्तव जंगलेसर, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी मारकण्डे, ज्योति साहू, ओमप्रकाश साहू महाराजपुर, चंद्रभूषण साहू,जसवंत साहू, संतोष सिंह ठाकुर, विनोद चंद्राकर, सुरेश साहू, सुग्रीव मंडावी अन्य शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी रूपेंद्र साहू जिला साहू संघ सह संयोजक ने दी।