ग्राम पंचायत जोम में महिला समूह ने मनाया गौरव दिवस

त्वरित ख़बरें/ रिपोर्टिंग निशा बिस्वास छ.ग. ब्यूरों प्रमुख

छुईखदान/ग्राम पंचायत जोम में गांव की महिलाओं ने एवं पदाधिकारियों ने महिला समूह के द्वारा गौरव दिवस बहुत ही सम्मान के साथ मनाया इस अवसर पर ग्राम  पंचायत जोम‌ सरपंच   पोसा बाई जंघेल उपस्थित रहे साथ में ग्रामीण जन पंचगन  भी उपस्थित रहे l