दुर्ग/13 दिसम्बर/नगर पालिक निगम आज महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी द्वारा नगर निगम के विकास कार्यो की डाटा सेंटर सभा कक्ष में बैठक ली गई। बैठक में लोक कर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,शंकर दयाल शर्मा,आरके जैन,जितेंद्र समैया, संजय ठाकुर सहित समस्त इंजीनियर उपस्थित रहे। निर्माण कार्य में धीमी गति होने पर इंजीनियर व ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, कार्य की गति बढाने व कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। प्रमुख एवं वार्डो के भीतरी क्षेत्र सडक निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई। महापौर ने कहा कि बचे हुए कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के साथ ही ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण, नगर चौपाटी, सड़क चौड़ी करण सहित निर्माणधीन भवन, सीमेंटीकरण कार्य, कार्य नाली निर्माण कार्य आंगनबाड़ी भवन जैसे अधूरे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो के प्रति ठेकेदारों द्वारा धीमी व समय अवधि पर कार्य पूर्ण नही किये जाने वाले ठेकेदारों को हटाए। उसके जगह दूसरे ठेकेदारों को कार्य दे।इस अवसर पर मौजूद विनोद मांझी,भीम राव,मोहित मरकाम,विकास दमाहे,पंकज साहू,भारती ठाकुर,स्वेता महलवार, पंकज चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद रहें।बैठक में छोटे-बड़े सभी विकास निर्माण कार्यो की गहराइयों से समीक्षा की गई।उन्होंने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी कार्यो की विस्तार से समीक्षा करें और निर्माण कार्यो की प्रगति देखने जगहे का निरीक्षण कर कार्यो में तेजी लाने तथा रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।अधिकारियों को दिए निर्देश,समय -सीमा के भीतर सारे कार्य करवाये। महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि कार्यो को पेंटिंग में न रखें, प्रगतिरत कार्यो को तेज गति से करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए कार्यो पर लापरवाही न करें।