एक्टर Manoj Tiwari के घर में एक बार फिर से खुशियों ने दस्तक दी है. वह फिर से पिता बने हैं उन्हें बेटी हुई है. इसकी जानकारी एक्टर में खुद इंस्टाग्राम में साझा कर दी है. एक्टर 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बने हैं और उनकी अब तीन बेटियां हैं |
12 दिसंबर 2022 को Manoj Tiwari ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से अपनी पत्नी सुरभि के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों सुरभि हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. वहीं मनोज सेल्फी क्लिक कर रहे हैं. इसके साथ ही मनोज ने अपनी बेटी के जन्म की जानकारी दी है |
Manoj Tiwari ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ”बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है. आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे. सुरभि-मनोज तिवारी.” इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस से लेकर सेलब्स तक, सभी बधाई दे रहे हैं |
बता दें बीते कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने पत्नी की गोदभराई रस्म की फोटो शेयर की थी, इस फोटो में पति दुल्हन की तरह सजी नजर आईं थी अब उन्होंने बेटी को जन्म दिया है दोनो पूरी तरह स्वास्थ्य हैं |
Manoj Tiwari ने साल 1999 में रानी तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंधे, बेटी रीती तिवारी के जन्म के कुछ सालों बाद अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था. इसके कुछ समय बाद Manoj Tiwari ने सुरभि तिवारी से शादी कर ली थी, जिनसे उन्हें एक बेटी है और अब एक्टर-सिंगर के घर एक और बेटी का आगमन हो गया है |