ठंड में Tiles पर चलना होता है मुश्किल, बिना रूम हीटर के अपने कमरे को ऐसे रखें गर्म :

त्वरित खबरे :

23 नवम्बर 2022

रायपुर. सर्दी के मौसम में आपका घर ठंडा रहता है या आपको घर में लगातार ठंड का अहसास बना रहता है. ऐसे में घर को गर्म रखना जरूरी हो जाता है. लेकिन घर को गर्म रखने के चक्कर में कई बार हमारे बिजली का बिल बढ़ जाता है. क्या आप जानते हैं कि रूम हीटर या ब्लोअर के अलावा भी ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनकी बदौलत आप अपने घर की गर्माहट को बरकरार रख सकते हैं.

खोलें खिड़की

सर्दियों के दौरान धूप से अच्छा क्या हो सकता है. ऐसे में आप अपने कमरे को गर्म रखने के लिए दोपहर के समय खिड़की खोल दें. इससे कमरा काफी हद तक गर्म हो जाता है. वहीं जब धूप जाने लगे तब खिड़की बंद कर दें. ना सिर्फ खिड़की बल्कि दरवाजे भी बंद कर दें. इससे गरमाहट कमरे में ही रहेगी.

फर्श का यूं रखें ख्याल

सर्दियों में घर के फर्श भी काफी ठंडे हो जाते हैं, जिस पर नंगे पांव चलना किसी को अ’छा नहीं लगता. ठंडे फर्श पर नहीं चलें, फर्श पर रंगीन, खबूसूरत कालीन या दरी बिछाएं, जो न सिर्फ आपके पैरों को गर्म रखेंगी, बल्कि घर की खूबसूरती भी बढ़ाएंगी. इसके अलावा आप चाहें तो कमरे की दीवारों के कलर के अनुसार स्टाइलिश, रंगीन कार्पेट का चयन कर सकते हैं.

मोटे पर्दे का इस्तेमाल करें

सर्दियों में मोटे परदे का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये ठंडी हवा अंदर आने से रोकता है. घर की वौल को ब्राइट कलर करने से घर गर्म भी हो जाएगा और इससे घर को नया लुक भी मिल जाएगा. आप चाहें तो लाइट और डार्क कलर कौम्बिनेशन भी दीवारों पर ट्राय कर सकती हैं. दिन में धूप आते समय जहां आप पर्दे खोल सकते हैं वहीं शाम होने के बाद घर के परदे गिरा दें, इससे घर की गर्माहट रहेगी और बाहर ठण्ड बढ़ने पर घर ठंडा नहीं होगा.

बेडरूम को ऐसे रखें गर्म

रात में सोने से पहले मैट्रेस के नीचे गर्म पानी का बैग रख सकते है सोते समय आपको गर्माहट मिलेगी. टेराकोटा के पॉट का यूज हीटर की तरह कर सकते है इसमें कोयला या लकड़ी जलाएं घर गर्म हो जायेगा यह हीटर का अ’छा आप्शन है. अगर आपके घर में कई कमरे हैं लेकिन आप एक कमरे में ही सो रहे हैं तो बाकी कमरों के दरवाजे बंद कर दें. इससे अंदर की हीट दूसरे कमरों तक फैलेगी नहीं और आपका कमरा गर्म रहेगा.

दरवाजों से ठंड आने को ऐसे रोकें

दरवाजों के नीचे से भी ठंडी हवा अंदर आती है, जिससे घर ठंडा हो जाता है इसलिए रात के समय कोई पुराना कपडा नीचे फंसा दें. रंगों का तापमान से बड़ा गहरा नाता है. सर्दियों में दीवारों के कलर में बदलाव लाकर देखें, आपको फर्क महसूस होगा. इसके लिए आप दीवारों को चटख गर्म रंगों जैसे लाल, पीले, भूरे आदि रंग से पेंट कराएं. इससे आपके घर में गर्माहट भी रहेगी और साथ ही घर को नया और स्टाइलिश लुक भी मिलेगा.