23 नवम्बर 2022
नोएडा. आज सुबह जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर एक इको वैन गाड़ी टायर फटने से पलट गई. हादसे में वैन में सवार 2 महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. घायलों के इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
जानकरी के अनुसार अलीगढ़ जिला निवासी राजकुमार नोएडा के सेक्टर 63 परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार की सुबह वह नोएडा से मथुरा के लिए एक वैन से निकले. जिनमें उनके परिवार के 2 महिला समेत चार अन्य लोग और भी सवार थे. बताया जा रहा है कि जब गाड़ी जेवर क्षेत्र में टोल प्लाजा से करीब 2 किलोमीटर पहले पहुंची. उसी दौरान गाड़ी का अगला एक टायर फट गया. गाड़ी की गति ज्यादा होने के चलते ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते गाड़ी पलटी खाते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर ही पलट गई. इस भीषण हादसे में राजकुमार, गोविंद, ममता, पुष्पा और राजेश घायल हो गए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची जेवर पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गोविंद (30) को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिवार के लोगों को दे दी है. जबकि अन्य चार लोगों की अस्पताल में हालत नाजुक बताई जा रही है.