परेशानी : केसीजी जिले में राशन कार्ड बनाने पर रोक:

त्वरित खबरे : निशा विश्वास , छत्तीसगढ़ ब्यूरो :

23 नवम्बर 2022

राजनंदगांव : नवगठित जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई में राशन कार्ड की प्रक्रिया पर अचानक प्रतिबंध लगा दिया गया है इसके लिए खाद्य विभाग ने आदेश जारी किया है जिसमें राशन कार्ड से नाम काटने और नए कार्ड के लिए आवेदन संबंधित प्रक्रिया पर रोक की बात कही है इसकी वजह परिवार की संख्या से अधिक राशन कार्ड की संख्या को बताया जा रहा है आदेश में यह भी कहा गया कि अब सिर्फ नवविवाहिता के कार्ड में नाम जोड़े जाएंगे ऐसे में कई परिवारों के सामने राशन कार्ड अलग करने का विकल्प ही खत्म हो गया है विभाग के इस इसके बाद आम हितग्राहियों में परेशानी बनी हुई है लोगों में आक्रोश की भी स्थिति है.