23 नवम्बर 2022
इमली का नाम सुनते ही बच्चो और महिलायों के मुहं मे पानी आ जाता है. इसे खाने को मन हर किसी का करता है, खास तौर पर महिलाओं का पसंदीदा चीज है, जिसे वह खाना बहुत पसंद करती है. हमारे बड़े बूढ़े हमे इमली का ज्यादा सेवन न करने की सलाह देते है, क्योंकि उनका मानना है की इसकी वजह से शरीर का अम्लीय खत्म हो जाता है. इमली का ज्यादा सेवन करना शरीर के लिए नुकसानदायक है.
दांत के इनेमल को होता नुकसान
इमली का स्वाद ज्यादा खट्टा होता है जिसको अधिक खाने से दांतों में नुकसान हो सकता है. यदि ज्यादा मात्रा में इमली खाते हैं, तो दांतों के इनेमल में एसिड कंपोनेंट के कारण जंग लगने की संभावना होती है.