राजनांदगांव 22 नवम्बर 2022।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने ग्राम सुरगी एवं ग्राम सुकुलदैहान सहित अन्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्थानीय रेस्ट हाऊस कृष्णा कुंज सहित दोनों ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में व्यवस्था का मुआयना किया एवं अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पंडाल, मंच, पेयजल, पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के सम्बंध में जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव सुनील नायक, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।