21 नवम्बर 2022
धमतरी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दो अधिकारी धमतरी पहुंचे हैं. कलेक्ट्रेट में संचालित जिला खनिज विभाग में पहुंचकर धमतरी के जिला खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से बंद कमरे में पूछताछ कर रहे हैं. कार्यालय के आसपास नगर सैनिक और पुलिस तैनात है. साथ ही पूरे विभाग में लोगों की भीड़ भी लग गई है.
बता दें कि, खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारी एक कमरे में बैठे हुए हैं. जिससे कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है. उल्लेखनीय है कि बजरंग पैकरा इससे पहले जब अंबिकापुर में पदस्थ थे, उस समय इनके यहां ईडी का छापा पड़ा थी. इस मामले को लेकर पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी धमतरी पहुंचे हैं ऐसा कयास लगाया जा रहा है.