चाय ले लो-पकौड़ा ले लो: अतिथि विद्वानों ने चौराहे पर बेचे चाय पकौड़े, एकत्रित राशि CM कोष में करेंगे जमा

त्वरित खबरे :

19 नवम्बर 2022 

ग्वालियर में नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वान फूलबाग चौराहे पर धरना दे रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर विरोध की कड़ी में आज अतिथि विद्वानों ने अनोखा प्रदर्शन किया. चौराहे पर अतिथि विद्वानों ने चाय पकौड़ा का दुकान लगाकर विरोध जताया. अतिथि विद्वानों ने चौराहे पर पकौड़ा तलकर और चाय बनाकर भी बेचा.

दरअसल लंबे समय से अतिथि विद्वान नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक इनकी मांगों पर गौर नहीं किया. इसी से नाराज होकर अतिथि विद्वान पिछले कई दिनों से फूलबाग चौराहे पर धरना दे रहे हैं. शनिवार को 24वें दिन अतिथि विद्वानों ने चौराहे पर चाय पकौड़े की दुकान लगाकर विरोध जताया. अतिथि विद्वानों ने पकौड़ा तलकर बेचा, चौराहे से गुजरने वाले लोगों ने भी अथिति विद्वानों के स्टाल पर पकौड़ा खरीदकर खाया और चाय पिया.

अतिथि विद्वानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तब तक विरोध जारी रहेगा. दुकान के जरिये जो राशि इकठ्ठी होगी, उसे वह CM कोष में जमा कराएंगे. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भीख मांगने पर इकठ्ठी हुई राशि को भी CM कोष में जमा कराया गया था.