यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुरक्षित बनाने में लगी हुई है।*
▫️ *चंद्रामौर्या एवं प्रियदशर्नीय परिसर अण्डर ब्रिज में पानी भरने पर दोनो तरफ स्टापर लगाया गया।*
▫️ *लगातार बारिश हवा तूफान से गिरे हुए पेड़ को मुख्य मार्ग से हटाया गया।*
▫️ *सड़क में वाहन खराब होने पर वाहन के पीछे स्टापर लगाने, ट्रक में लोड सामान सडक में गिर जाने से होने वाले जाम को क्लीयर कराने की कार्य किया गया।*
▫️ *नेशनल हाईवे में वाहन खडी पाये जाने पर एवं सडक में मवेशी बैठने पर हटाने का कार्य हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार किया जा रहा है।*
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार गर्मी हो बरसात किसी भी मौसम में जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने नेशनल हाईवे एव अन्य मार्ग तथा मार्केट क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर सडक में बाधा उत्पन्न ना हो इस हेतु बाधा उत्पन्न करने वाले को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिस के दौरान भी सडक पर वाहनो का आवागमन सुरक्षित एवं सुगम बना रहे, इस हेतु लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है सडक में किसी प्रकार का वाहन खराब हो जाने पर उसके पीछे स्टॉपर लगाकर वाहन को क्रेन की सहायता से किनारे लगाने का कार्य, बारिश एवं हवा तूफान से पेड़ गिरने पर गिरे हुए पेड़ को हटाने का कार्य, अण्डर ब्रिज में भारी बारिश गिरने के कारण, भर जाने पर स्टॉपर लगाकर मार्ग बंद करने का कार्य और उसे चेक करने की कार्यवाही, नेशनल हाईवे में किसी प्रकार के वाहन खडा ना हो एवं खडे वाहनों को हटाने की कार्यवाही कर मार्ग कर सुरक्षित एवं सुगम बनाने का कार्य यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया जा रहा है।
*अपील:- यातायात पुलिस दुर्ग वाहन चालको से अपील करती है बरसात के मौसम में वाहन धीमा एवं संभल कर चलाये वर्षा के दौरान वाहन चालको को सामने से आने वाले वाहन क्लीयर दिखाई नहीं देते है ऐसे स्थान जहां पानी रूका हो वहा वाहन संभल कर चलाये एवं वाहन चलाते समय यातायता नियमों का पालन कर वाहन चलाये।