बालोद :- रामदेव चैक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थ उप प्रबंधक कामतूराम ठाकुर के आज 60 वर्ष की आयु पूरा करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने पर उन्हें बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा भावभिनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ठाकुर के सहज, सरल, सौम्य एवं मधुर व्यवहार के अलावा उनके बेहतर कार्य की सराहना करते हुए सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके कार्यों एवं व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि कामतू ठाकुर के एक संवेदनशील एवं बेहतरीन इंसान होने के साथ-साथ एक दक्ष, कार्य के प्रति समर्पित, समय के पाबंद एवं बहुत ही कुशल अधिकारी रहे हैं। ठाकुर शासकीय सेवा में जहाँ भी पदस्थ रहे अपने उत्कृष्ट कार्य एवं व्यवहार से सभी लोगों के दिल में अपना विशिष्ट पहचान कायम रखने में सफल हुए हैं। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कामतू ठाकुर के उज्ज्वल, यशस्वी, दीर्घायु एवं सफल, सुखद जीवन की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उल्लेखनीय है कि कामतू राम ठाकुर बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गैंजी के मूल निवासी है। उन्होंने बहुत गरीबी एवं घोर विपरित परिस्थितियों का सामना करते हुए शासकीय सेवा में चयनित होकर आज वे इस मुकाम पर पहुँचे हैं। विदाई समारोह के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, बालोद जिले के जनसंपर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर, हल्बा समाज के जिला अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं कामतू राम ठाकुर की धर्मपत्नी और उसके परिजन उपस्थित रहे|