सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में हर रविवार को प्रातः बच्चों के लिए आयोजित डिवाइन ग्रुप की क्लास में फोटोग्राफी के जनक जोसेफ नीसेफोर की याद में नेशनल कैमरा डे मनाया गया...

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

भिलाई,30 जून25, छ.ग: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में हर रविवार को प्रातः बच्चों के लिए आयोजित डिवाइन ग्रुप की क्लास में फोटोग्राफी के जनक जोसेफ नीसेफोर की याद में नेशनल कैमरा डे मनाया गया।

वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने स्थायी फोटोग्राफ बनाने में सफलता पाई थी।

हमारा खींचा हुआ फोटो ल हमारी यादों को कैद कर लेता है।

हमें हर पल की वैल्यू का तब पता चलती है जब वह हमारे पास न रहे।

कैमरा हमारी फोटो खींच कर  स्टोर कर सकता है, डिलीट नहीं कर सकता।

जीवन में हर मूमेंट को कैप्चर कर लीजिए, क्योंकि ये पल दोबारा नहीं आएंगे।

ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी और मयंक दीदी ने बच्चों को बताया कि लक्ष्य के साथ सही दृष्टिकोण से फोटो और विडियोज बनाने से हमारी क्रिएटिविटी बढ़ती है। हमारी एक फोटो = 13 KB = 13,000 शब्दों के बराबर होती है।

बच्चों को एकाग्रता हेतु मेडिटेशन और वेक्यूबेस्ड फन एक्टिविटी भी कराई गई।