समाधान शिविर में शासकीय योजनाओ से वार्डवासी हुए लाभान्वित
राजनांदगांव 20 मई। सुशासन तिहार अंतर्गत वार्डवासियो की समस्याओ का निराकरण करने एवं उन्हें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ देने वार्डो में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। आज लखोली स्कूल मैदान में वार्ड नं. 28,29,30,31 व 32 के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें उपरोक्त 5 वार्डो से प्राप्त 433 आवेदन का निराकरण बताया गया। जिसमें मांग के 327 तथा शिकायत के 106 आवेदन थे। 433 में 431 आवेदन का निराकरण किया गया है शेष 2 आवेदन प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार अन्य विभाग जैसे लोककर्म, राजस्व, पुलिस, श्रम, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास आदि विभागो में प्राप्त आवेदनों का निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी। आगामी शिविरो के समय में परिवर्तन कर प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किए जायेगे।
आज लखोली स्कूल में आयोजित शिविर में निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य राजा माखीजा, डीलेश्वर प्रसाद साहू, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, संबंधित वार्ड के पार्षद अमित कुशवाह, श्रीमती न्यामत हुड्डा, श्री चन्द्रशेखर लश्करे, श्रीमती रीना सिन्हा व श्रीमती गिरजा निर्मलकर के अलावा पूर्व पार्षद विजय राय व डाॅ. पोषण साहू उपस्थित होकर हितग्राहियो को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस आदि का वितरण किया, साथ ही किशोरी बालिकाओ को निःशुल्क सेनेटरी नैपकीन का वितरण किया गया तथा गर्भवति महिलाओं की गोद भराई कर नवजात बच्चो का अन्नप्रशान कराया। अतिथियों द्वारा विभिन्न शासकीय विभाग के स्टालो का अवलोकन कर जानकारी लिए।
समाधान शिविर को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पारस वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय की जी सोच कि प्रदेश के व्यक्तियो को योजना का लाभ देने एवं उनकी समस्याओ का समाधान उनके ग्राम एवं वार्ड में ही करने सुशासन तिहार का आयोजन कराए। जिसके तहत वार्डो से प्राप्त आवेदनो का निराकरण कर उसका समाधान बताने अलग अलग वार्डो के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज 5 वार्डो के लिए आयोजित शिविर में सभी आवेदनो का निराकरण किया गया। 2 आवेदन प्रक्रियाधीन है, इसके अलावा अन्य विभागो ने भी प्राप्त आवेदनो का समाधान बताया तथा शासन की योजना का लाभ भी दिया गया।
वरिष्ट पार्षद शिव वर्मा ने कहा कि सरकार नागरिको की समस्या का समाधान करने इस भीषण गर्मी में भी गांव एवं वार्ड मंे जाकर समस्या संबंधी समाधान बता शासन की योजना का लाभ दे रहे है। शासन की सोच कि नागरिको को अपने काम के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि शिविर में नए आवेदन भी लिए जा रहे है, जिसका भी समाधान किया जाएगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं एमएमयू के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आधार कार्ड अपडेट किया गया। शिविर में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक 22 मई गुरूवार को लखोली स्कूल में वार्ड नं. 33,34,35 व 36 के लिए समाधान शिविर लगाया जायेगा। जहाॅ संबंधित वार्ड के वार्डवासियो को समाधान बता योजना का लाभ दिया जायेगा। बढते गर्मी को देखते हुए वार्डवासियों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों की सुविधा के लिए शिविर के समय में संशोधन कर शिविर प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।