दुर्ग में छावनी थाना क्षेत्र में एक मेटाडोर अनियंत्रित हो गई और राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया और छावनी सीएसपी कार्यालय परिसर के गेट क्षतिग्रस्त कर रुकी। इस घटना में 4 लोगो घायल हो गए सभी घायलों को सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक घायल को दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया पुलिस वाहन को जप्त कर और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पूरा मामला पावर हाउस पुराना ओवर ब्रिज की है जहां भिलाई टाउनशीप से नंदिनी रोड की तरफ मेटाडोर जा रहा था इस दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों और दुकान को टक्कर मारते हुए राहगीर आईटीआई के तीन छात्राएं और फेरी लगाने वाले दुकानदार एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया और छावनी सीएसपी कार्यालय के गेट को क्षतिग्रस्त कर रुकी स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद 4 घायलों को सुपेला अस्पताल ले जाया गया जहां से एक घायल को दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मेटाडोर वाहन को जप्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि एक मेटाडोर अनियंत्रित होकर आरटीआई के छात्राएं और फेरी लगाने वाले एक बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए सीएसपी कार्यालय के गेट क्षतिग्रस्त करते हुए नुकसान पहुंचा है पुलिस ने सभी घायलों को सुपेला जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां एक की बेहतर इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है मेटाडोर क्रमांक CG 07 CA 5692 भिलाई टाउनशीप से नंदिनी रोड की तरफ जा रहा था इस दौरान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।