संविधान दिवस पर डॉ. कानडे गुडिय़ारी रायपुर में मुख्य अतिथि

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

राजनांदगांव अधिवक्ता डॉ. आर.एल. कानडे (एम.ए. ,बी.एड., एल.एल.बी., एल.एल.एम., पी.एच.डी. )(सामाजिक न्याय एवं आरक्षण) उच्चतम शोधार्थी डी.लिट एवं एल.एल.डी. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार २०२२ छत्तीसगढ़ प्रसून (फूल) से सम्मानित तथा संविधान रक्षा सम्मान से सम्मानित कानून एवं संविधानविद २६ नवम्बर २०२४ को गुडिय़ारी रायपुर में संविधान दिवस के भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। संविधान समीक्षा के विरूद्ध १९९८ में दिल्ली में आंदोलन कर तथा संविधान समीक्षा के विरूद्ध   तत्कालीन केन्द्र सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट को १० पृष्ठ का जवाब देकर भारतीय संविधान की रक्षा में  अहम भूमिका अदा की थी इसलिए संविधान रक्षा सम्मान से समाज से सम्मानित किया तथा ८० दिन सत्याग्रह करके मेकाहारा रायपुर का नाम डॉ. आम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय करवाने में आपका प्रशंसनीय योगदान रहा है। इस हेतु आपको छत्तीसगढ़ प्रसून (फूल) से सम्मानित किया गया है।