समाज सेवक संघ ने खैरागढ़ में नये वस्त्र वितरित किये...

त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगांव - समाज सेवक संघ की के.सी.जी. ब्रांच ने त्यौहार के अवसर पर संघ के संयोजक समाज सेवी संजीव सिंघल एवं जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा के हाथों जरूरतमंद लोगों को १० जोड़ी नये कुर्ते, पैजामा और जर्किन वितरित किये। ये वस्त्र वितरण हेतु विनायक मेडिकल स्टोर, राजनांदगांव के सौजन्य से प्राप्त हुए। समाज सेवी द्वय ने सभी को दिपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।