सरकार बदलते ही अवैध कारोबार के जकड़ में पूरा खुज्जी विधानसभा , शराब जुआ-सट्टा का बोलबालाः भोलाराम साहू

tvarit khabrein-mohsin khan reporting

 

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में अवैध दारू एवं सट्टा जुआ का बोलबाला है। पुलिस की कार्यवाही न होने से ऐसे लोगो के हौसले बुलंद हो गए है। खुज्जी विधायक भोला राम साहू ने प्रेस जारी कर कहा कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री एवं जुआ-सट्टा का कारोबार फलफुल रहा है।

 उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की मिली भगत से जुआ सट्टा शराब तीव्र गति से चल रही है इस पर प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं इस पर लगाम लगाई जाए अन्यथा हम लोग निश्चित रूप से उग्र आंदोलन करेंगे। विधायक भोलाराम साहू ने आगे कहा कि कलेक्टर, एसडीएम समीक्षा बैठक को लेकर तैयार नहीं है आगामी होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में इन बातों को रखी जाएगी।उन्होंने आगे कहा कि बांधा बाजार, चिल्हाटी,अंबागढ़ चौकी, छुरिया, चिचोला,डोंगरगांव थाना अंतर्गत क्षेत्र में कोचियों द्वारा घूम-घूम कर शराब की बिक्री की जा रही है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन पर पुलिस या प्रशासन का कोई डर नहीं है। ज्ञात हो कि विगत कुछ महीनों में जबसे प्रदेश में भाजपा सत्तासीन हुई है उनके ही नुमाइंदे गांव के चौक-चौराहों, ठेले-गुमटी में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ-सट्टा का कारोबार चला रहे है ऐसे में पुलिस द्वारा कच्ची 5-10 पौवे शराब या छोटे जुआरियों को पकड़ कर कार्यवाही कर बड़े अवैध कारोबारियों के करतूत पर लीपा- पोती कर रही है। इसकी जानकारी पुलिस विभाग के साथ ही साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी है इसके बावजूद कार्यवाही न करते हुए हाथ पे हाथ धरे बैठे हुए है।शासकीय मदिरा दुकान से भी इन कोचियों को भारी मात्रा में शराब का वितरण किया जा रहा है जिससे अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। लगातार अवैध कारोबार एवं गांवों में इसके दुष्परिणाम की शिकायत पुलिस प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों तक की जाती है परंतु पुलिस के दिखावटी कार्यवाही के बाद फिर से वही माहौल बन जाता है, क्षेत्रवासियों की माने तो कुछ स्थानों पे इन अवैध कारोबार के कारण आना जाना भी दुश्वार हो गया है। इस अवैध कारोबार को मिल रहे बढ़ावे के कारण बच्चों,युवाओ पर गलत असर पड़ रहा है और उनकी रुचि भी ऐसी अवैध कारोबार की ओर बढ़ रही है। पिछली कांग्रेस सरकार में अवैध शराब सहित सट्टा में पूरी तरह से लगाम लगा हुआ था परंतु जैसे ही सरकार बदली है क्षेत्र की आबो हवा में जहर घुलना चालू हो गया है अब गांवों में बड़े तस्कर तथा खाईवाल सक्रिय हो गए है जो घूम घूम कर शराब सप्लाई करते है तथा कोचिया उन्हें बेचता है।