मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी का सितम चरम पर है, ऐसे में पर्यटक ठंडे स्थलों की ओर रुख कर रहे है। ऐसे ही एक खास पर्यटक स्थल मंडला का कान्हा नेशनल पार्क है, जहां रोजाना देशी-विदेशी पर्यटकों का आना जाना जारी है। प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण कान्हा नेशनल पार्क की प्रसिद्धि अनोखी है। वहीं पर्यटक पार्क के अंदर टाइगर के दीदार भी लगातार कर रहे है। ऐसा ही एक खास नजारा उन्हें सोमवार को दिखाई दिया। जहां बाघिन नीलिमा अपने नन्हे शावक के साथ पेड़ की छांव मे अठखेलियां करती नजर आई। यह नीलिमा बाघिन, बाघिन नीलम की बेटी है। नीलिमा की उम्र 7 वर्ष के करीब बताई जा रही है और उसने नन्हे शावक को जन्म दिया है और अभी पर्यटकों को गर्मी के समय मे छांव मे अपने नन्हे शावक के साथ आराम करते अठखेलियां करते देखी गई। कान्हा पार्क में आंखों को सुकून देने वाला नजारा पर्यटकों को देखने को मिला, जिसे उन्होंने अपने कैमरे मे कैद किया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।