आचार संहिता लगने के दूसरे दिन दुर्ग पुलिस विभाग के अफसरों ने4 थाना क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

दुर्ग | लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के दूसरे दिन पुलिस विभाग के अफसरों ने कानून व्यवस्था को चौकस करना शुरू कर दिया है। इसके तहत सोमवार को दुर्ग शहर के चार थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया है। इस दौरान एसपी जितेंद्र शुक्ला, एएसपी अभिषेक झा समेत समेत चारों थानों फोर्स मौजूद रहा। पटेल चौक से शुरू फ्लैग मार्च स्टेशन रोड, गुरुद्वारा रोड, गंजपारा, शनिचरी बाजार समेत तमाम स्थानों से रवाना हुआ।